लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि राज्य के सभी 75 जिले बुधवार से तीन दिन के लिए लॉकडाउन रहेंगे। योगी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने कहा कि समूचा राज्य बुधवार से 27 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने की आवश्यकता भी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में संबंधित जिला प्रशासन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के साथ मिलकर तय करेंगे कि कर्फ्यू कहां लगाना है। योगी ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में आवश्यक प्रतिबंध कड़ाई से लागू किए जाएंगे। बंद की वजह से बुरी तरह प्रभावित दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के लिए योगी ने कहा कि उन्हें भले ही इस अवधि में कार्य नहीं मिल रहा है तो भी उनका तयशुदा भत्ता उन्हें मिलना चाहिए और ये सुनिश्चित करने के कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से मास्क का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे लोगों में अफरा-तफरी फैलती है। उन्होंने कहा कि मास्क की आवश्यकता सभी को नहीं है और इनका इस्तेमाल उन्हीं को करना चाहिए जिन्हें इनकी आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रेता किसी सामान का अधिक दाम न वसूलें या किसी सामान की जमाखोरी ना होने पाए, यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी को ऐसा करते पाया गया तो स्थानीय प्रशासन को मामला दर्ज करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की और कहा कि वे बाहर ना निकलें क्योंकि उन्हें परिवहन का कोई साधन नहीं मिलेगा।उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं जिनमें से फिलहाल 17 को लॉकडाउन किया गया था।
योगी आदित्यनाथ का ऐलान, 27 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा समूचा उत्तर प्रदेश