25 फरवरी को “रोजगार मेले“ का किया जायेगा आयोजन
गाजियाबाद। जिला समन्वयक उ0प्र0कौ0वि0मि0 गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 25. फरवरी 2020 को प्रातः 10ः30 बजे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, कमरा नं0- 132, विकास भवन, नियर कलैक्ट्रेट परिषर, गाजियाबाद में एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें रिटेल की एक कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।
इस कम्पनी को 50 युवक एवं युवतियों की आवश्यकता है जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष एवं कक्षा 12 उत्तीर्ण हो। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल् योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों से अपील की जाती है कि रोजगार इच्छुक प्रशिक्षणार्थी दिनांक 25 फरवरी 2020 को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, कमरा नं0- 132, विकास भवन, नियर कलैक्ट्रेट परिषर, गाजियाबाद के रोजगार मेले में प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। साथ ही साथ जनपद गाजियाबाद के बेरोजगार इच्छुक युवक एवं युवती भी प्रतिभाग कर सकते है।