सूचना ट्रैफिक डायवर्जन गाजियाबाद
21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर दूधेश्वर नाथ मन्दिर पर होने वाली भीड़ के दृष्टिगत डायवर्जन
गाजियाबाद। सभी प्रकार के वाहनों का 20/21 की रात्री 12 बजे से 21 फ़रवरी समाप्ति तक हापुड़ तिराहे से घण्टाघर की तरफ एव चौधरी मोड़ रेलवे कट से घण्टाघर की तरफ नही जा सकेंगे। ऐसे वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा एव चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डा होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। भारीमाल वाहक वाहन मेरठ तिराहे से वाया ए०एल०टी० होकर एव साजन मोड़ से वाया हापुड़ चुंगी ए०एल०टी० होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। बसें पटेलनगर कट से संजय गीता चौक पुराना बस अड्डा एव साजनमोड हापुड़ चुंगी पुराना बस अड्डा होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। समस्या से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस गाजियाबाद।